- सम्मानित साथियों,
आइये जानते हैं एडवोकेट्स सेल्फ केयर टीम के बारे में क्या है? AIASCT
अधिवक्ताओं का,अधिवक्ताओं के लिए,अधिवक्ताओं के द्वारा समूह से जुड़े अधिवक्ताओं के असामयिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने हेतु बनाया गया है।
AIASCT का लक्ष्य- AIASCT का लक्ष्य है कि देश के सभी अधिवक्ता इस टीम से जुड़े और टीम के किसी भी विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग किया जाय।
AIASCT से कौन जुड़ सकता है- AIASCT से सम्पूर्ण भारत के अधिवक्ता जुड़ सकते हैं एवं नियमपूर्वक आवश्यकता पड़ने पर सहयोग कर सकते हैं।
AIASCT से कैसे जुड़ें-
AIASCT से जुड़ने के लिए वेबसाइट https://aiasct.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें, साथ ही AIASCT के टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़ जाए, समस्त अपडेट और जानकारी आपको टेलीग्राम ग्रुप से मिल जाएगी
टेलिग्राम लिंक – https://t.me/joinchat/4MAwEcq8y683ZmFl
नियम-
AIASCT से विधिक रूप से रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको ग्रुप पर अपडेट की नजर रखनी होगी, किसी साथी की मृत्यु पर उसके परिवार का सहयोग करके फार्म भरना अनिवार्य है। सहयोग करने पर ही सहयोग मिलेगा। नियम और अनुशासन सर्वोपरि है।
सदस्यता शुल्क- AIASCT से जुड़ने हेतु कोई सदस्यता शुल्क नही देना है।
व्यवस्था शुल्क-
व्यवस्था शुल्क 50 रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित है, जोकि संस्थापक के खाते में ऑनलाइन लिया जाता है, और समय समय पर संस्थापक उसका हिसाब देगी और व्यवस्था शुल्क के एवज में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाये सदस्यो को दी जाएगी।
सहयोग एवं पारदर्शिता- AIASCT के अधिवक्ता सदस्य पीड़ित परिवार के खाते में सीधा पैसा भेजते हैं सहयोग के रूप में, इसलिये 100% पारदर्शी व्यवस्था है।
AIASCT हेल्पलाइन- किसी भी समस्या के लिए दिन में 2बजे से 4 बजे तक इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं- 8868898281